उज्जैनः भाजपा नेता और उनकी पत्नी के हत्या के आरोपितों के मकानों पर चला बुलडोजर

 


उज्जैन, 2 फरवरी (हि.स.)। जिले के ग्राम पिपलौदा द्वारकाधीश में एक सप्ताह पहले हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। जिला प्रशासन ने मामले में चार आरोपितों में से दो आरोपितों के मकानों पर बुलडोजर चला दिया गया। शुक्रवार दोपहर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। इस दौरान दो थानों की पुलिस तैनात रही। फिलहाल, मामले में तीसरे आरोपी की संपत्ति का आकलन किया जा रहा है।

गौरतलब है कि गत 26-27 जनवरी की दरमियानी रात नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश में भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की गांव में ही रहने वाले अल्फेज पुत्र लियाकत शाह, आरिफ पुत्र मेहबान शाह, विशाल बागवान सहित एक अन्य नाबालिग ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं प्रकरण दर्ज करते हुए चारों को गिरफ्तार लिया था। आरोपितों के पास से पुलिस ने मंगलसूत्र, पायजेब, बिछिया, हाथ के कड़े, कान के टॉप्स, चार कारतूस, एक चाकू, रॉड जब्त किए हैं। पुलिस ने इन आरोपियों को न्यायालय में भी पेश किया था, जहां से तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया था, जबकि एक नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भिजवाया गया था। शुक्रवार दोपहर को पुलिस ने फिर इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश