मप्र विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से, अध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा
भोपाल, 6 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की 16 वीं विधानसभा का दूसरा सत्र (बजट सत्र) बुधवार, 07 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। सत्र के पहले दिन राज्यपाल मंगुभाई पटेल का अभिभाषण होगा। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने विधानसभा में सत्र की तैयारियों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव ए. पी. सिंह भी उपस्थित एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सत्र की पूरी तैयारियां विधानसभा सचिवालय ने की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सत्र में सार्थक चर्चा होगी और प्रदेश के विकास व जन कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि 7 फरवरी से 19 फरवरी 2024 तक चलने वाले इस सत्र में कुल 9 बैठकें होगी। इस सत्र के लिए अब तक 4 स्थगन, 259 ध्यानाकर्षण, 58 शून्यकाल, नियम 139 के तहत 4 सूचनाएं, 12 अशासकीय संकल्प, 2302 प्रश्न प्राप्त हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश