मंदसौर: नपा में 31 लाख रूपये बचत का बजट पेश, कई प्रस्तावों को मंजूरी

 


श्री खिड़की माता एवं राष्ट्रीय एकता नाहर सैय्यद मेला के प्रस्ताव भी हुए मंजूर

मन्दसौर 7 मार्च (हि.स.)। नगरपालिका परिषद की बजट बैठक गुरूवार को नपा कार्यालय के सभागृह में आयोजित हुई। नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नगरपालिका परिषद के सदस्यों के द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुमानित आय-व्यय (बजट) को मंजूरी प्रदान की गई।

प्रस्तावित बजट का वाचन वित्त राजस्व एवं लेखा समिति सभापति कौशल्या प्रहलाद बंधवार ने किया। बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुधीर कुमार सिंह, सहित नपा के सभापतिगण एवं पार्षदगण उपस्थित थे। प्रस्तावित बजट में अगले वित्तीय वर्ष के लिये 484 करोड़ 19 लाख 12 हजार रू. की आय तथा 483 करोड़ 87 लाख 32 हजार का व्यय अनुमान है। बजट में 31 लाख 80 हजार रू. की बचत संभावित है। नपाध्यक्ष गुर्जर की परिषद ने बजट में किसी भी प्रकार के नये कर का प्रस्ताव नहीं किया गया है और न ही किसी भी कर में वृद्धि की गई है।

नपा परिषद की बैठक में बजट पर चर्चा के बाद प्रकरण क्र. 2 व 3 पर भी संक्षिप्त चर्चा हुई। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय एकता हजरत नाहर सैय्यद मेला एवं श्री खिड़की माता मेला के आयोजन के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। पूर्व नपा अध्यक्ष राम कोटवानी के सुझाव पर नपा के पार्षदगणों ने दोनों मेलों के आयोजनों के लिये आवश्यक कार्यवाही करने व समिति के गठन के लिये नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर को अधिकृत किया गया।

राजस्व, वित्त एवं लेखा समिति की सभापति बंधवार ने बजट प्रस्तुत करते हुये कहा कि म.प्र. शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार अवैध कॉलोनियों में नवीन विकास कार्यों के लिये बजट में 10 करोड़ रू. की राशि का प्रावधान है। तेलिया तालाब में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं उसके सौंदर्यीकरण के लिये अमृत योजना 2 के अंतर्गत 2 करोड़ 50 लाख रू. की राशि बजट में रखी गई है। सिंहस्थ योजना अंतर्गत मंदसौर नगर में विभिन्न विकास कार्यों हेतु 31 करोड़ 40 लाख रू. की राशि का प्रावधान किया गया है। स्वच्छता गतिविधियों के प्रोत्साहन एवं मंदसौर नगर में नवीन शौचालय एवं मूत्रालय के निर्माण हेतु 1 करोड़ 10 लाख रू. की राशि का प्रावधान बजट में किया गया है।

बजट पर चर्चा करते समय कई नपा सभापतिगणों एवं पार्षदगणों ने भी अपने सुझाव एवं बजट के संबंध में अपनी बात कही। पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी ने रमादेवी गुर्जर के कार्यकाल के पूर्व के प्रशासकीय कार्यकाल में हुई खरीदी एवं व्यय की जांच के लिये पार्षदों की कमेटी बनाने की मांग की और कहा कि प्रशासकीय कार्यकाल में परिषद नहीं होने के कारण जो भी खरीदी एवं व्यय हुआ है उसकी जांच होना चाहिये।

विकास के स्वप्न को साकार करेगा बजट- गुर्जर

नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने नगरपालिका के बजट पर कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये जो बजट स्वीकृत किया गया है वह नगर विकास के स्वप्न को साकार करेगा। नगर के विकास के लिये अलग-अलग मदों में जो राशि रखी गई है। उससे नगर का चहुंमुखी विकास होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया