उज्जैनः बुद्धेश्वर बाबा का 51 लाख रुपये के नोटों से हुआ श्रृंगार
उज्जैन, 17 मार्च (हि.स.)। उज्जैन जिले के बड़नगर स्थित प्रसिद्ध बुद्धेश्वर धाम पर श्री बुद्धेश्वर महादेव बाबा का रविवार को 51 लाख रुपये के नोटों से श्रृंगार किया गया। बुद्धेश्वर धाम पर महाशिवरात्रि से मेले का आयोजन भी चल रहा है। बुद्धेश्वर मित्र मंडल के प्रमुख अशोक पहलवान ने बताया कि तीन दिन पूर्व से 51 लाख रुपये के नोटों से बाबा का श्रृंगार का कार्य चल रहा था, जो रविवार को पूर्ण हुआ।
उन्होंने बताया कि मेले के समापन 23 मार्च तक भक्तजन इस ऐतिहासिक और अभिनव श्रृंगार के दर्शन का लाभ ले सकते हैं। बाबा का 20, 50, 100, 200, 500 रुपये के नोट और सिक्कों से मनमोहक श्रृंगार किया गया। ज्ञात हो कि बीते वर्ष भी 21 लाख रुपये के नोटों से बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश