लोकसभा चुनावः बसपा ने मुरैना सीट से रमेशचंद्र गर्ग को बनाया उम्मीदवार
Apr 14, 2024, 22:51 IST
भोपाल, 14 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी लगातार सक्रियता बढ़ा रही है। बसपा ने रविवार को मुरैना संसदीय सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया। मुरैना से बसपा रमेशचंद्र गर्ग को प्रत्याशी बनाया गया है।
बता दें कि बसपा ने मुरैना लोकसभा सीट पर सवर्ण वर्ग से रमेश चंद्र गर्ग को टिकट दिया है। दो दिन पहले ही उन्होंने बसपा की सदस्यता ली थी। यहां भाजपा से शिवमंगल सिंह तोमर और कांग्रेस से सत्यपाल सिंह सिकरवार चुनाव लड़ रहे हैं। बसपा अब तक प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 26 पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। बचे तीन उम्मीदवारों की घोषणा सोमवार को होने की उम्मीद है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश