बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए मप्र की छह सीटों पर घोषित किए उम्मीद

 




भोपाल, 10 अप्रैल (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मध्यप्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. रमाकांत पिप्पल ने बुधवार देर शाम उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी है।

जारी सूची के अनुसार, विदिशा में भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान के सामने बसपा ने केएल लड़िया को मैदान में उतारा है, जबकि सागर में भगवती प्रसाद, देवास में राजेंद्र चोकोटिया, उज्जैन में प्रकाश चौहान, धार में धूम सिंह मंडलोई और खंडवा में मुन्ना लाल तेजी को प्रत्याशी बनाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश