झाबुआ: जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र में तीन गायों की क्रूरता पूर्वक जघन्य हत्या; पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
झाबुआ, 7 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जनजातीय बाहुल्य झाबुआ जिला के मेघनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नानजीसात के दुर्गम जंगल में तीन गायों की निर्ममता पूर्वक जघन्य हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गौहत्यारों ने बड़ी ही क्रूरता से गायों को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद उस स्थान को खोजते हुए पुलिस देर बाद मौके पर पहुंची और 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया, किंतु शेष 6 भाग खड़े हुए। पुलिस जानकारी अनुसार घटना के 9 आरोपितों पर थाना मेघनगर में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। घटना स्थल से घातक हथियार भी बरामद हुए हैं, जिनसे गायों का कत्ल किया गया था। घटना के बाद जिले में सनसनी फ़ैल गई, और आमजनों में बेहद आक्रोश है। हिंदू संगठनों के अनुसार क्षैत्र मे गौ हत्यारों का रैकेट सक्रिय हैं, और इस गौहत्या में करीब चालीस लोगों ने मिलकर पंद्रह से बीस गायों का कत्ल कर दिया है। इन संगठनों द्वारा सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
गौहत्या स्थल पर तीन गाएं मृत अवस्था में पाई गई, इनमें एक गाय को घातक हथियारों से काट दिया गया था। घटना स्थल से घातक हथियार भी बरामद हुए हैं। घटना स्थल पर गौ मांस के ढेर पड़े हुए थे, और एक बर्तन में गौमांस पकाया जा रहा था।। गौहत्यारों द्वारा गायों की क्रूरतम हत्या कर उनके द्वारा आपस में गौमांस बांट लिया गया था, तभी पुलिस वहां पहुंच गई और तीन आरोपी पकड़ लिए गए, किंतु शेष भाग खड़े हुए। ग्राम नानजीसात के उस जंगल में जहां गौओं का कत्ल किया गया, उस स्थान के आसपास मृत गायों के कंकाल देखें गए हैं जिससे यह साबित होता है कि वहां पहले भी गौहत्या की घटनाएं घटित की गई है।
मिली जानकारी अनुसार गौहत्या स्थल पर बड़ी संख्या में बेहोश हालत में पड़ी गौएं भी पाई गई, गौहत्यारों द्वारा संभवतः इन गायों की भी हत्या की तैयारी की जा रही थी। शनिवार देर शाम हुई इस गौहत्या कांड की जानकारी मिलने के बाद मेघनगर एवं थांदला की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और देर रात प्रकरण पंजीबद्ध कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, किंतु छः अन्य आरोपित पुलिस को देखते ही भाग गए।
हिंदू संगठनों के अनुसार गौहत्या का यह मामला बेहद गंभीर है, और इसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने और अधिक संख्या में गायों को निर्ममता पूर्वक मारे जाने का अंदेशा जताया गया है। हिंदू संगठनों के अनुसार जिले में एक रैकेट काम कर रहा है, जिसके द्वारा ऐसे जघन्य कृत्य को अंजाम दिया जा रहा है।
मामले में जिला महामंत्री विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) राहुल डामोर ने आज कहा कि यह अत्यंत क्रूरतम मामला है, जिसमें 40 आरोपितों द्वारा 15 गायों की हत्या की गई है। गायों की क्रूरतम हत्या से जिले में सनसनी फ़ैल गई है, और आमजनों में आक्रोश है। । क्षैत्रिय विधायक, वीरसिंह भूरिया सहित हिंदू संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा भी गौओं की हत्या के आरोपितों के विरुद्ध कठौरतम कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला नीरज नामदेव ने हिंदुस्थान समाचार बहुभाषी न्यूज एजेंसी को कहा कि गौहत्या की घटना संबंधी जानकारी मिलते ही पुलिस उस स्थान पर पहुंची, और प्रकरण पंजीबद्ध कर गौहत्या मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। मामले के छः अन्य आरोपित पुलिस को देखते ही वहां से भाग खड़े हुए, किंतु उन्हें भी जल्दी ही हिरासत में ले लिया जाएगा। एसडीओ ने बताया कि गौवध स्थान से पन्द्रह गौएं, बाइक और कुल्हाड़ी, छुरी आदि हथियार बरामद किए गए है। गायों को मेघनगर की गौशाला में भेजा गया है, साथ ही बाइक को बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपितों के नाम हैं, एक नाबालिग सहित कमलिया पुत्र नरुका, निवासी ग्राम झारनिया और दिनेश, पुत्र बलिया, ग्राम पीपलखूंटा।
गौहत्या के इस जघन्य हत्या के कृत्य की कठोर भर्तृस्ना करते हुए जिला महामंत्री विश्व हिन्दू परिषद, राहुल डामोर, ने रविवार को हिंदुस्थान समाचार को कहा कि जिले में एक रैकेट है, जो गौहत्या के कृत्य को अंजाम दे रहा है। उन्होंने कहा कि गौहत्या का ताजा मामला बहुत बड़ा है, जिसमें 15 से 20 गायों का कत्ल किया गया है, तथा इस गौहत्या कांड में 40 लोगों का नाम आ रहा है। बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं, और ऐसे लोगों को ग्राम के चौकीदार, पटेल और तड़वी की सहायता से पहचान करा कर हिरासत में लिया जाना चाहिए। विहिप महामंत्री ने कहा कि नानजीसात गांव के उस जंगल में व्यापक रूप से गौहत्या की योजना बनाई गई लगती है, क्यौंकि उस स्थान पर करीब 40 गाएं बेहोशी की हालत में पाए जाने की जानकारी मिली है, जिन्हें कत्ल करने के उद्देश्य से बेहोंश कर सुला दिया गया था, वहां 15 मोटर साइकिलें भी पाई गई। विहिप नेता ने कहा कि एक विशेष धर्म के मानने वाले लोग, जिनका बड़ा त्योहार 24और 25 दिसम्बर को है, ऐसे जघन्य कृत्य को अंजाम देते हैं। विहिप नेता ने कहा कि संगठन सारी स्थिति पर नजर रखे हुए है। प्रशासन और पुलिस से सबके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है, किंतु सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ यदि सख्त कार्रवाई नहीं होती है, तो विहिप द्वारा आंदोलनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
उक्त मामले को लेकर विधायक थांदला विधानसभा क्षेत्र, वीर सिंह भूरिया, ने हिंदुस्थान समाचार को रविवार को कहा कि मैं आदिवासी समाज को सुधारने हेतु काम कर रहा हूं, और सुधार हुआ भी है, किंतु इस तरह की घटनाएं दुखद और समाज को बदनाम करने वाली है। विधायक ने ताज़ा गौहत्या के मामले में कहा कि गांव के पटेल, तड़वी, सरपंच की सहायता से वास्तविक अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
इंदौर संभागीय संयोजक, हिंदू महासभा, निरंजन भारद्वाज शर्मा ने घटना को अत्यंत दुखद बताया है, और सभी आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। संस्कार भारती के जिला महामंत्री दिलिप डामोर एवं हिंदु जागरण मंच के जिला संयोजक कमलेश वर्मा ने भी मामले के सभी आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा