रतलाम: मिस्टर महापौर ट्राफी में जिले के बॉडीबिल्डर खिलाड़ियों ने किया अद्भुत प्रदर्शन

 


रतलाम 21 दिसम्बर (हि. स.)। मध्‍य प्रदेश के रतलाम जिले से आए लगभग 52 शरीर साधक बॉडीबिल्डर खिलाड़ियों ने रविवार को एक से बढ़कर एक पोजिंग देते हुए उपस्थित हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया । कशमकश और जोरदार मुकाबले में नकूल वर्मा ने मिस्टर महापौर ट्रॉफी का खिताब जीता, अर्पित सिलावट ने बेस्ट पोजर, ईश्वर सिंह ने बेस्ट मस्कुलर, मोहम्मद रजा ने बेस्ट फिजिक एवं जय कहार ने बेस्ट इम्प्रुव का खिताब जीता।

महापोर प्रहलाद पटेल सहित अतिथि उपस्थित थे.

नकूल वर्मा सहित 5 टॉप खिलाड़ियों को ट्रॉफी व नगद राशि प्रदान की गई। वहीं 6 -15 वे स्थान के खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी प्रमाण पत्र और मानदेय राशी से सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका राज्य शरीर सौष्ठव संस्थान उज्जैन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाह, संभाग अध्यक्ष मकबूल वारसी, अमित कनौजिया, अनिल चावंड, अमजद खान जावरा, असलम खान द्वारा निभाई गई। मार्शल की भूमिका में राजकुमार शिंदे, शाबाज खान,सुरेश नायक,अजय चौरसिया रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी