सागर : दिल दहला देने वाली घटना: मां और दो मासूम बेटों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले
सागर, 26 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सागर जिले में रहली थाना क्षेत्र के मैनाई गांव में गुरुवार देर रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक महिला और उसके दो मासूम बेटों के शव घर के भीतर फांसी के फंदे पर लटके मिले। घटना का पता तब चला जब महिला का पति और जेठ खेत से सिंचाई कर घर लौटे। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।
कमरे में घुसते ही निकली चीख
मृतका की पहचान रचना लोधी (32 वर्ष), उसके बड़े बेटे ऋषभ (5 वर्ष) और छोटे बेटे राम (2 वर्ष) के रूप में हुई है। महिला के जेठ ब्रजेश लोधी ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई राजेश (मृतका का पति) गुरुवार शाम खेत में सिंचाई करने गए थे। रात करीब पौने 11 बजे दोनों घर लौटे। जैसे ही वे अपने-अपने कमरों की ओर बढ़े, अचानक राजेश की चीख सुनाई दी। चीख सुनकर जब ब्रजेश भाई के कमरे में पहुंचा तो वहां का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए। कमरे में रचना, ऋषभ और राम तीनों अलग-अलग फंदों पर लटके हुए थे। आनन-फानन में दोनों भाइयों ने रस्सियां काटकर तीनों को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
दरवाजा खुला, नहीं मिला सुसाइड नोट
घटना स्थल पर घर का दरवाजा खुला हुआ पाया गया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। ऐसे में यह मामला आत्महत्या का है या किसी अन्य कारण से हुई मौत, इसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य
सूचना मिलते ही रहली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई की। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए। शुक्रवार दोपहर रहली अस्पताल में तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया।
ट्रैक्टर से ले जाए गए शव
पोस्टमॉर्टम के लिए परिजन तीनों शवों को ट्रैक्टर में रखकर अस्पताल पहुंचे। यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। मां और दो मासूम बच्चों की एक साथ मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
जांच में जुटी पुलिस
रहली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और एफएसएल की जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। यह दर्दनाक घटना न केवल एक परिवार की खुशियां उजाड़ गई, बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में छोड़ गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनीष कुमार चौबे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा