मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मुलाकात कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शहीद के परिजनों को सभी सुविधाएं देने का आग्रह किया

 


भोपाल, 6 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। उन्हाेंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को पत्र सौंपते हुए कटनी जिले के विजयराघवगढ के शहीद प्रदीप पटेल के लिए 1 करोड़ रूपए मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शहीद को नियमानुसार दी जाने वाली सभी सुविधाएं देने का आग्रह किया।

प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी मंत्री शहीद के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं कटनी जिले के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह शनिवार को कटनी जिले के विजयराघवगढ में शहीद प्रदीप पटेल के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे