अनूपपुर: भाजपा विधायक मरावी की वाहन में तेज रफ़्तार कार ने मारी टक्कर अनियंत्रित होकर पलट, गनमैन को आई चोट

 




अनूपपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। बांधवगढ़ से उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वापस लौट रहें शहडोल जिले के जैतपुर से भाजपा विधायक जय सिंह मरावी के वाहन में तेज रफ़्तार कार की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें गनमैन को आई चोट आई।

जानकारी अनुसार बुधवार की देर रात विधायक जय सिंह मरावी अपने वाहन से बांधवगढ़ से उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वापस लौट रहें थे जहां राष्ट्री य राज्यनमार्ग 43 पर बुढार के ठीक पहले एक कार ने विधायक के वाहन में,टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। हादसे में विधायक के गनमैन को आई चोट आई वहीं विधायक जय सिंह मरावी एवं चालक सुरक्षित बताये जा रहें हैं। पुलिस मौके पर पहुच कर घटना स्थोल की जांच कर पास के पैट्रोल पम्प लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार अज्ञात वाहन की तलास कर रहीं हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला