मप्र विस चुनाव: भाजपा विकास की अवधारणा को लेकर काम करती है- नारायणसिंह पंवार
राजगढ़, 8 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी विकास की अवधारणा को लेकर काम करती है साथ ही विकास के नए विकल्पों की तलाश करती है। आने वाले समय पड़ोनिया सहित अन्य ग्रामों में विकास के विकल्पों की तलाश करेंगे।
यह बात बुधवार को ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नारायणसिंह पंवार ने जनसंपर्क के दौरान कही। पंवार ने हाइवे से लगे ग्राम पड़ोनिया में जनसंपर्क किया, जहां लोगों ने आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पड़ोनिया गांव हाइवे पर बसा हुआ है, यहां युवाओं के रोजगार और व्यवसाय के लिए नए-नए संसाधनों की पूर्ति करना हमारी जिम्मेदारी है।
पंवार ने पड़ोनिया, कचनारिया, खेड़ी, भड़क्या, माल्याहेड़ी, कटारियाखेड़ी, नरसिंहपुरा सहित अन्य ग्रामों में जनसंपर्क किया। इस दौरान वरिष्ठ नेता बद्रीलाल यादव, रामनारायण दांगी, जसवंत गुर्जर, मानसिंह टोंका, इंदरसिंह लववंशी, मोहन दांगी, राधे दांगी सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश