भाजपा सरकार ने प्रदेश में किया चहंमुखी विकासः नरेंद्र सिंह तोमर
ग्वालियर/मुरैना/श्योपुर, 14 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस के शासनकाल में मुरैना, सबलगढ़, श्योपुर और विजयपुर क्षेत्र को विकास से महरूम रखा गया। हमेशा से ही कांग्रेस ने सिर्फ झूठे वादे करके जनता को गुमराह करने का काम किया है। लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद इन सभी क्षेत्रों सहित पूरे प्रदेश भर में तेजी से विकास कार्य हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुविधा के लिए लाइन बिछाकर घरों में नलों के माध्यम से पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है। पहले इलाज के लिए लोगों को ग्वालियर जाना पड़ता था, मुरैना में मेडिकल कॉलेज नहीं था। अब इलाज की सुविधा के लिए मुरैना में मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है। अब लोगों को यहीं बेहतर उपचार मिलेगा।
यह बात केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर के विजयपुर, सबलगढ़, श्योपुर, दिमनी एवं सबलगढ़, ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन वाली सरकारों ने मिलकर के प्रदेश को बीमारु राज्य की श्रेणी से निकालकर विकसित राज्य बना दिया। आज आपको गांवों में साफ-सुथरी चौड़ी सीसी रोड, पीने के लिये स्वच्छ जल, सिंचाई के लिये पर्याप्त बिजली पानी बिना किसी परेशानी के मिल रहा है।
आप सब साक्षी, क्षेत्र में हुआ विकास भाजपा सरकार के कारण
तोमर ने कहा कि कांग्रेस 50 साल से सत्ता में रही लेकिन न तो प्रदेश में और न इस क्षेत्र में कोई विकास का काम किया। भाजपा ने जो विकास किया है वह बिजली, पानी, सड़क, स्टॉप डेम के रूप में आप सबको दिखाई देता है। इस क्षेत्र में मुझे और भाजपा को हमेशा जनता का आशीर्वाद मिला है। 2003 से आज तक ग्वालियर जिले और इस विधानसभा क्षेत्र में विकास के काम हो रहे है, वह आगे भी निरंतर जारी रहें इसके लिए भाजपा को फिर से आशीर्वाद दें।
उन्होंने कहा कि जब प्रतिनिधि को जन-जन का आशीर्वाद मिलता है, तो प्रतिनिधि को अपना कार्य पूर्णनिष्ठा के साथ करना चाहिए और यह कार्य भारत सिंह ने पूर्ण ईमानदारी से निभाया। पहले यह क्षेत्र उबड़-खाबड़ था, लेकिन अब इस क्षेत्र में विकास दिखाई दे रहा है। उन्होंने क्षेत्र की तस्वीर बदली है। उन्होंने कहा कि जब मेरा जन्म हुआ था तो ग्वालियर में एक ही तहसील ग्वालियर थी, लेकिन भारत सिंह ने लगातार सक्रिय रहकर अपनी विधानसभा में ही चार तहसील बनवा दी। जिससे जनता अपने कार्यों के लिए भटके नहीं।
भारत सिंह ने 8 हजार बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दिलाई
तोमर ने कहा कि अपना ग्वालियर विकसित ग्वालियर बने यह हम सबका सपना है। आज कलयुग है, कला का युग है, हर व्यक्ति को रोजगार नहीं मिल सकता, इसलिए हर हाथ में हुनर होना चाहिए, इसके लिए आपके विधायक प्रत्याशी भारत सिंह ने अपने क्षेत्र के 8 हजार बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा निःशुल्क दिलवाई, जिससे हजारों बच्चों को रोजगार मिला।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा ग्वालियर में अनेकों विकास कार्य किए गए। 5-5 फ्लाईओवर ग्वालियर में बने, यह प्रत्यक्ष उदाहरण है। ग्वालियर नगर अमृत सिटी बना, स्मार्ट सिटी बना, स्मार्टसिटी के लिए पैसा आ रहा है, जिससे ग्वालियर विकसित महानगर बना। उन्होंने कहा कि 214 करोड़ की लागत से पुरानी छावनी में दिव्यांग स्टेडियम बन रहा है जो पूर्ण होने के करीब है, उसका फायदा जनता जनार्दन और खिलाड़ियों को मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश