जबलपुर: मप्र सरकार में जबलपुर को प्रतिनिधित्व मिलने पर भाजपा ने आतिशबाजी कर बांटी मिठाई
जबलपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। जबलपुर के विकास को नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाले पूर्व सांसद एवं पश्चिम विधानसभा के विधायक राकेश सिंह के मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने से निश्चित रूप से जबलपुर एवं सम्पूर्ण महाकोशल क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। यह बात भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने मप्र सरकार में जबलपुर को प्रतिनिधत्व देने पर मिष्ठान वितरण के अवसर पर मालवीय चौक में कही।
मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हमें पूरा विश्वास है कि उनकी कैबिनेट के सभी मंत्रीगण कदम से कदम मिलाकर उनका साथ देते हुए प्रदेश की जनता के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा हम सभी के लिए गौरव और प्रसन्नता का अवसर है कि हमारे पूर्व सांसद और वर्तमान पश्चिम विधानसभा के विधायक राकेश सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है और इस उत्साह को कार्यकर्ताओं ने दर्शाते हुए आतिशबाजी की और मिष्ठान वितरण किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक