मप्र विस चुनाव: कमलनाथ का आरोप, भाजपा सरकार में केवल घोटालों का हुआ विकास

 


भोपाल, 3 नवंबर (हि.स.)। सभी चुनाव के अपने-अपने मायने होते हैं, 17 तारीख को होने वाला चुनाव हमारे मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है, इस चुनाव में तय करेंगे कि आप आगे आने वाली पीढ़ी को किस तरह का प्रदेश सौपना चाहते हैं। मैंनें अपने जीवन में कई चुनाव जीते हैं और लड़े हैं, लेकिन प्रदेश के भविष्य के लिए कोई चुनाव हो रहा हो ये मैं पहली बार देख रहा हूं। 18 साल में शिवराज सिंह चौहान की सरकार में केवल घोटालों का ही विकास हुआ प्रदेश का नहीं। यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को मंदसौर के मालवा में कांग्रेस की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये कहीं।

कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर नौजवानों को रोजगार, 100 यूनिट बिजली मुफ्त, किसानों को पांच हार्स पावर बिजली फ्री देने का काम करेंगे और 2600 रूपये गेहूं, 2500 धान के लिए समर्थन मूल्य देंगे। मंदसौर में किसान आंदोलन के समय पर हुए मुक़दमे वापिस लेने का काम हमारी सरकार करेगी। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को पूरे तरीके से चौपट कर रखा है, भाजपा सरकार ने यहां संतरे पर भी टैक्स लगाया रखा है, इतना टैक्स लेने के बाद भी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को इस सरकार ने चौपट बनाकर रखा है। भाजपा सरकार ने कोरोना में ऑक्सीजन घोटाला किया, इन्होंने प्रदेश में भर्ती घोटाला करने का काम किया, माफिया राज देने का काम किया। शिवराज सिंह चौहान ने 22000 घोषणाएं की लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं नजर आता है। ये तो पुल की घोषणा वहां भी कर देते है जहां नदी भी नहीं होती और जब से चुनाव नजदीक आए हैं उनकी घोषणा की मशीन डबल स्पीड से चलने लगी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश