जबलपुर: भाजपा पार्षद ने कहा, खेल मैदान में नही बनने देंगे सीएम राइज स्कूल
जबलपुर, 28 फ़रवरी (हि.स.)। पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत बन रही सीएम राइज स्कूल का कार्य भाजपा पार्षद ने रुकवा दिया। पार्षद जीतू कटारे का तर्क था की क्षेत्र में एक ही मैदान है जिसमें बच्चे अपनी खेलकूद की प्रैक्टिस करते हैं। इसके साथ ही यह मैदान बुजुर्गों के टहलने के काम भी आता है। बिना कोई पूर्व सूचना दिए बिना कोई भूमि पूजन किये अचानक से यहां सीएम राइज स्कूल का निर्माण किया जाने लगा । इतना ही नहीं पार्षद ने ठेकेदार को यहां तक बोल दिया कि अब काम चालू करोगे तो दीवारें भी तोड़ देंगे।
यह मामला जबलपुर जिले की पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मेडिकल कॉलेज के पास स्थित बड्डा दादा ग्राउंड का है। पार्षद जीतू कटारे ने कहा कि विगत 2 दिन पहले भी वे स्कूल के कार्य रोकने की मांग को लेकर स्थान पर पहुंचे थे। लेकिन इसके बाद भी कार्य को नहीं रोका गया। इसके बाद आज बुधवार को उन्होंने अपने साथियों के साथ पहुंचकर कार्य को रुकवाया। उनका कहना है कि अगर इस ग्राउंड में स्कूल का निर्माण होता है तो पूरे विधानसभा क्षेत्र में एक भी ग्राउंड बच्चों के खेलने के लिए नहीं बचेगा। इसलिए वह इस क्षेत्र पर सीएम राइज स्कूल बनने नहीं देंगे।
पार्षद जीतू कटारे ने बताया कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह अच्छे से मालूम है कि उक्त क्षेत्र कैबिनेट मंत्री की विधानसभा में आता है। इसके बाद भी इनके द्वारा बच्चों के खेलने वाले ग्राउंड में सीएम राइज स्कूल बनाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक