शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुमावली में भाजपा, कांग्रेस व बसपा के प्रत्याशी को नजरबंद किया
Nov 17, 2023, 13:15 IST
मुरैना, 17 नवंबर (हि.स.)। निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इन्हीं प्रयासों के चलते सुमावली विधानसभा के भाजपा, कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशियों को पुलिस ने नजरबंद किया है।
एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि जिले की दिमनी-जौरा सहित अन्य विधानसभाओं में शांतिपूर्ण चुनाव कराने ले लिए दिमनी विधानसभा के प्रत्याशियों को नजरबंद रखा गया है। बता दें, पुलिस ने इन प्रत्याशियों को पुलिस लाइन में अलग-अलग कमरे में नजरबंद किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश