मंदसौर: भाजपा कार्यकर्ताओं ने जलाया टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला
मंदसौर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के समस्त संगठनात्मक जिलों के साथ मंदसौर में भी टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारीगण एंव कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पुतला दहन के अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने जिस तरह से संसद में हंगामा किया और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मखौल उड़ाया गया, यह सिर्फ राज्यसभा के सभापति का अपमान नहीं है, बल्कि यह देश की 140 करोड़ जनता का अपमान है।
भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने कहा कि उप राष्ट्रपति जी के अपमान की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में भले ही इंडी गठबंधन के नेता भी शामिल रहे हों, लेकिन कांग्रेस पार्टी इस पूरे मामले में अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। उप राष्ट्रपति जी की मिमिक्री भले ही टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने की हो, जो कैमरे के सामने एक महिला विधायक के गाल खींचकर अभद्रता करने में संकोच नहीं करते। इस अवसर पर पिछडा मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार, निलेश जैन, अरविंद सारस्वत, बंटी चौहान, अंबालाल चौहान सहित अनेक भाजपा पदाधिकारीगण एंव कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
हिन्दुस्थान समाचार/