श्रद्धेय अटल जी ने राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखाकर राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया: मंत्री राकेश सिंह
जबलपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। जनसेवा के आदर्श और करुणा से ओत-प्रोत व्यक्तित्व के धनी राष्ट्रनायक, पूर्व प्रधानमंत्री एवं 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया, जो हम सभी के लिए निरंतर प्रेरणा का स्रोत है, यह बात लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 101 वीं जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यालय में अटल स्मृति प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर कही।
भाजपा कार्यालय में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के कर कमलों से प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल, विधायक अशोक रोहाणी, नीरज सिंह, संतोड़ बरकड़े, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी पराँजपे, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज की उपस्थिति में अटल स्मृति प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्रद बनाने के संकल्पर के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की विरासत को और आगे ले जा रहे हैं। हमारी केंद्र और राज्य की सरकारे निर्णायक और पारदर्शी शासन, भ्र्ष्टाचारमुक्त अर्थ व्यवस्था और तकनीकि आधारित पारदर्शी लोक कल्याकणकारी योजनाएं जैसी अटल जी की विरासत को संभालने और उसे आगे ले जाने का कार्य कर रही हैं, आज भारत का जो चित्र सामरिक, आर्थिक और सांस्कृेतिक रूप से विश्वी पटल पर उभर रहा है।
उन्होंने कहा अटल जी की विराट दृष्टि, ओजस्वी वाणी और अटूट राष्ट्रभक्ति हम सभी का सदैव मार्गदर्शन करती रहेगी साथ ही सुशासन, राष्ट्रीय एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनका संकल्प हम सभी के लिए मार्गदर्शक है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी की 101 वीं जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर द्वारा शहर के सभी 967 बूथों में जन्म जयंती के कार्यक्रम आयोजित किये।
भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने बताया भाजपा के प्रमुख पर्व जिनमे अटल जी की जन्म जयंती भी शामिल है जिनमे बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होते है उसी तारताम्य में सभी बूथों में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुए जिनमे वक्ताओ ने अटल जी के कृतित्व पर उद्बोधन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक