बुरहानपुरः हाइवे से तेज रफ्तार बाइक 40 फीट गहरी खाई में गिरी, दो युवकों की मौत
बुरहानपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। इंदौर-इच्छापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खातला फाटे के पास बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार बाइक पुलिया से करीब चालीस फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर निंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतकों की पहचान सनावद निवासी गणेश और सतीष के रूप में की गई है।
थाना प्रभारी राहुल काम्बले ने बताया कि दोनों युवक सनावद से असीरगढ़ किला घूमने के लिए निकले थे। इसी दौरान खातला फाटे के बाद उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। उनके पास मिले पहचान पत्र के आधार पर उनके स्वजन को सूचना भेजी गई है। उल्लेखनीय है कि इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। खराब सड़क, तेज रफ्तार वाहन और अंधे मोड़ इन हादसों का कारण बनते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद