जबलपुर : बेस्ट साइड के शोरूम की बीच सड़क पर हो रही पार्किंग पर बड़ी कारवाई

 


जबलपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। मॉडल रोड स्थित मॉल में टाटा वेस्ट साइड के खुले शोरूम के बाहर बीच रोड पर सैकड़ो गाड़ियां खड़े होने के कारण यातायात जाम हो रहा था। जिसकी शिकायत यातायात डीएसपी सन्तोष शुक्ला से की गई। इसके तुरंत बाद वे ट्रैफिक अमले के साथ स्पॉट पर कारवाई करने पहुंचे जिससे भगदड़ की स्थिति मच गई। लोग गाड़ियां उठाकर भागने लगे। परन्तु अमले ने चालानी कारवाई की। इस दौरान कुछ लोगों से अमले की बहस भी हुई। यातायात की इस कारवाई पर मॉल के स्टाफ ने विरोध किया। बेसमेंट की जांच करने के बाद डीएसपी सन्तोष शुक्ला ने मॉल के संचालकों को हिदायत दी। इस कारवाई में सड़क पर खड़े वाहनों के चालान काटे गए।

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा