आगर मालवा : हरियाली का प्रतीक भुजरिया पर्व मनाया गया

 


आगरमालवा, 20 अगस्त (हि.स.)। हरियाली के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाला पारम्परिक

भुजरिया पर्व मंगलवार शाम को आगरमालवा जिला मुख्यालय पर श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रजापत,

गवली, भोई, जाटव आदि समाजजनों द्वारा उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर निकाले गये

अलग-अलग चल समारोह मोतीसागर तालाब तथा विभिन्न जलस्त्रोतों पर पहुंचे, जहां जवारों का

विर्सजन किया गया। इस दौरान समाजजन ढोल बाजो की धुन पर झूमते नाचते गाते चल रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा / राजू विश्वकर्मा