भोपाल: युवक को कॉलेज के छात्रों ने अधमरा होने तक बेरहमी से पीटा, छात्रा पर जबरन साथ चलने का दबाव बना रहा था
भोपाल, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोकता क्षेत्र में स्थित बंसल कॉलेज के बाहर एक युवक को कॉलेज के छात्रों ने अधमरा होने तक बेरहमी से पीटा। घायल युवक कॉलेज की एक छात्रा पर जबरन साथ चलने का दबाव बना रहा था। बात नहीं मानने पर वह एसिड फेंकने की धमकी दे रहा था। युवती के शोर मचाने पर साथी छात्रों ने उस पर हमला कर दिया। बिलखिरिया पुलिस का कहना है कि फिलहाल शिकायत नहीं आई है। मामले की तस्दीक कराई जा रही है।
जानकारी अनुसार घटना गुरुवार दोपहर 2:30 बजे की है। टीआई उमेश चौहान के मुताबिक, घायल युवक की पहचान मंडीदीप निवासी लक्की अहिरवार के रूप में की गई है। लक्की बंसल कॉलेज की एक छात्रा से मिलने पहुंचा था। उसने छात्रा पर जबरन साथ चलने का दबाव बनाया था। इनकार करने पर उसके साथ झूमाझटकी की। यह देख युवती के साथी छात्रों ने लक्की के साथ जमकर मारपीट की। हमले में उसे गंभीर चोट आई है। 108 ने उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल से मिली सूचना के बाद मामले की जांच शुरू की है। घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। जिसमें लक्की कॉलेज के बाहर सड़क किनारे बेसुध पड़ा दिख रहा है। हालांकि पुलिस ने वीडियो की जानकारी होने से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि हमलावर छात्रों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे