भोपाल लोकायुक्त ने मेडिकल कॉलेज की बीसीएम को रिश्वत लेते रंगे-हाथों गिरफ्तार किया

 


भोपाल, 22 फ़रवरी (हि.स.)। लोेकायुक्त पुलिस द्वारा आए दिन की जा रही कार्रवाई के बाद भी घूसघोरी और भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ऐसे ही एक मामले में गुरुवार को भोपाल लोकायुक्त ने विदिशा जिले के सिरोंज में मेडिकल कॉलेज की बीसीएम को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित बीसीएम ने आशा कार्यकर्ता को प्रोत्साहन राशि देने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

जानकारी अनुसार झुकरहोज गांव की आशा कार्यकर्ता हरिबाई ने 14 फरवरी को पुलिस अधीयक्ष लोकायुक्त से शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय की बीसीएम संध्या जैन (32) द्वारा आशा कार्रकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि देने क एवज में रिश्वत मांग रही है। जांच उपरांत शिकायत सही पाये जाने पर लोकायुक्त ने बीसीएम को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। योजना अनुसार गुरुवार दोपहर को फरियादी आशा कार्यकर्ता रिश्वत के पैसे लेकर आरोपित बीसीएम संध्या जैन के पास पहुंची।जैसे ही बीसीएम संध्या ने घूस के पैसे लिए, इसी दौरान लोकायुक्त पुलिस ने दबिश दी और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस आरोपी संध्या के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश