भोपालः कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री जायसवाल ने किया मृगनयनी एम्पोरियम का निरीक्षण

 


- भोपाल हाट, मेले और प्रमुख स्थानों पर भी स्टॉल्स लगेंगे

भोपाल, 15 फरवरी (हि.स.)। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा मध्यप्रदेश संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम एवं मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरूवार को जीटीबी परिसर स्थित मृगनयनी एम्पोरियम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्पादों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

राज्यमंत्री जायसवाल ने कहा कि भोपाल हाट, मेलों एवं अन्य प्रमुख स्थानों में भी एम्पोरियम के स्टॉल्स लगाएं। उन्होंने खादी, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा उत्पादों की विशेष ब्रांडिंग करने के निर्देश दिए। राज्य के बाहर भी खादी, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा उत्पादों की मार्केटिंग एवं विक्रय की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्पादों की जानकारी आम लोगों तक पहुँचने के नये तौर तरीके अपनाएं।

बता दें कि मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के एम्पोरियम में खादी एवं हाथकरघा के जरिये निर्मित उत्पादों का विक्रय किया जाता है। एम्पोरियम में रेशम की साड़ी, चंदेरी साड़ी, मेंहदीवाडा की कोसा साड़ी, खादी परिधान, चादरें, कांसे, काष्ठ एवं बांस के खिलौने भी उचित मूल्य पर विक्रय के लिये उपलब्ध है।

राज्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान मप्र संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के प्रबंध संचालक, मप्र खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध संचालक तथा आयुक्त, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा मोहित बुंदस सहित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक