भोपाल : आबकारी विभाग ने गांधीनगर से जब्त की 5 लाख की अवैध शराब

 




- झाड़ियों में छुपा रखे थे शराब से भरे ड्रम-कुप्पे, जमीन पर बहाकर किया नष्ट

भोपाल, 3 मई (हि.स.) । प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते आबकारी विभाग की टीमें अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह राजधानी भोपाल के गांधीनगर से 5 लाख रुपए से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की गई है। बताया गया कि शराब का अवैध कारोबार करने वालों ने शराब से भरे ड्रम और कुप्पे झाड़ियों में छुपा रखे थे। जब्त करने के बाद शराब जमीन पर बहाकर नष्ट की गई।

जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई जिला आबकारी कंट्रोलर आरजी भदौरिया के नेतृत्व में की गई। शुक्रवार को आबकारी विभाग की तीन से चार टीमों ने संयुक्त रूप से गांधीनगर के नई बस्ती, हरिओम नगर में दबिश दी। अचानक हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया। यहां से कुप्पों और ड्रमों से 390 लीटर हाथभट्टी शराब, 4560 किलो लाहन जब्त किया गया। मामले में 17 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। शराब की कीमत 5 लाख 15 हजार रुपए आंकी गई है। वहीं, एक अन्य कार्रवाई में सुभाष नगर स्थित आचार्य नरेंद्र देव नगर में एक महिला से 15 पाव प्लेन शराब जब्त की गई। बता दें कि एक दिन पहले गुरुवार को भी बैरसिया रोड के कई गांवों में आबकारी विभाग ने कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान 20 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा