भोपाल: शहर के सूखे कचरे से प्रतिदिन बनेगा 400 टन टोरिफाईड चारकोल, ट्रायल रन भी शुरू
भोपाल, 16 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम, भोपाल द्वारा शहर से निकलने वाले अपशिष्ट का बेहतर ढंग से प्रबंधन एवं निष्पादन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण चरण प्रारंभ होने जा रहा है।
भोपाल निगम द्वारा सूखे कचरे से टोरिफाईड चारकोल बनाने के प्लांट के ट्रायल रन की तैयारियों के संबंध में एन.टी.पी.सी के अधिकारियों के दल ने संयंत्र का जायजा लिया साथ ही दानापानी स्थित कोकोनट प्लांट एवं अन्ना नगर स्थित टैक्सटाईल रिकवरी प्लांट का भी अवलोकन किया।
नगर निगम, भोपाल द्वारा शहर से निकलने वाले 400 टन सूखे कचरे से टोरिफाईड चारकोल निर्माण केेलिए नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन आफ इंडिया के माध्यम से एक संयंत्र की स्थापना आदमपुर छावनी में कराई गई है। इस प्लांट के पूर्ण रूपेण ट्रायल रन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
शुक्रवार को एन.टी.पी.सी के वरिष्ठ प्रबंधक दोमेन्द्र सिंह, परियोजना प्रभारी सआद अली, सहायक महाप्रबंधक राघवेन्द्र सिंह सहित अन्य सदस्यों ने चारकोल प्लांट का निरीक्षण कर ट्रायल रन की तैयारियों का जायजा लिया। एन.टी.पी.सी के अधिकारियों के दल ने दानापानी गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन स्थित कोकोनट प्लांट एवं अन्ना नगर स्थित टेक्सटाईल रिकवरी प्लांट का भी अवलोकन किया और उक्त दोनों स्थानों पर नारियल अपशिष्ट एवं कपड़ों से बनाए जा रहे उत्पादों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा