भोपाल: 'शहर सरकार' का 3353 करोड़ रुपए का बजट पेश, टैक्स न बढ़ाने का लिया फैसला

 


भोपाल, 2 जुलाई (हि.स.) । राजधानी भोपाल की महापौर मालती राय ने मंगलवार को 'शहर सरकार' का 3353 करोड़ रुपए का बजट पेश कर दिया है। इस बजट में प्रॉपर्टी, पानी और मनोरंजन पर टैक्स न बढ़ाने का फैसला लिया गया है। नगर निगम भोपाल के वित्तीय वर्ष की अनुमानित आय 3353 करोड़ 16 हजार रुपए रहेगी। वहीं, शहर सरकार के बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने महापौर को घेरा।

भोपाल 'शहर सरकार' का 3353 करोड़ रुपए का बजट मंगलवार को विपक्ष के शोर शराबे के बीच पेश कर दिया गया। महापौर मालती राय ने शहर के बजट में टैक्स की बढ़ोत्तरी को लेकर अपना फैसला वापस लेते हुए नागरिकों को राहत दी है। इसके साथ ही सरकार के इस बजट में आय और व्यय बराबर रहने का अनुमान है। इस वित्तीय वर्ष में नगर निगम की अनुमानित आय 3353 करोड़ 16 हजार रुपए रहेगी और अनुमानित व्यय भी इतना ही रहेगा। बजट में वार्ड नियोजन निधि के रूप में प्रति वार्ड 25 लाख रुपए के मान से 21 करोड़ 25 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। साथ ही संपत्ति कर की 50 प्रतिशत की राशि भी वार्डों के विकास कार्यों पर खर्च होगी। वहीं, बजट में निगम अध्यक्ष निधि को दो करोड़ रुपए रखने का प्रावधान भी किया गया है। पिछली बार भी इतनी ही राशि थी। महापौर के लिए यह राशि 5 करोड़ रुपए है।

वहीं, नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी का कहना है कि बजट में कुछ भी नया नहीं है। पिछले साल के बजट के बिंदुओं के नंबर बदले गए हैं। महापौर ने पिछले बजट और अंतरिम बजट का हिसाब नहीं दिया। जो 700 करोड़ रुपए लैप्स हुए हैं। बजट में उसका जिक्र तक नहीं किया।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा