भोपाल : कार की टक्कर से हुई युवक की मौत पर मचा बवाल, गुस्साई भीड़ ने अस्पताल में की तोड़फोड़, शव रखकर किया प्रदर्शन
भोपाल, 31 अगस्त (हि.स.) । राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र में शुक्रवार रात कार की टक्कर से हुई एक युवक की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। हादसे के बाद कुछ लोग युवक को सिटी हॉस्पिटल ले गए लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन और उनके साथ गए लोगों की भीड़ उग्र हो गई। हॉस्पिटल में तोड़फोड और स्टाफ के साथ जमकर मारपीट की गई। नाराज भीड़ ने पथराव भी किया। फिलहाल, पुलिस ने कार चला रहे नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज किया है। हॉस्पिटल में तोड़फोड़ को लेकर भी एफआईआर हुई है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार रात 8:30 बजे गोविंदपुरा क्षेत्र के शांति निकेतन के सामने तिराहे पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि करीब 10 मीटर तक युवक को घसीटते हुए ले गई। घायल को तत्काल पास ही सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद युवक के परिजन और उनके साथ गए लोगों की भीड़ उग्र हो गई। सिक्योरिटी गार्ड ने जब भीड़ को गेट के बाहर किया, तो लोगों ने बाहर से अस्पताल पर पथराव करना शुरू कर दिया। यही नहीं गुस्साई भीड़ डायरेक्टर डॉक्टर सब्यसाची गुप्ता के मकान में घुस गई और बालकनी में रखे सामान को तोड़ना -फेंकना शुरू कर दिया। इस पर हॉस्पिटल डायरेक्टर के बेटे और परिजनों ने जब भीड़ को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की, तो उग्र भीड़ ने उनकी भी पिटाई कर दी।
घर में घुसी बेकाबू भीड़ के हमले से खुद को और परिवार को सुरक्षित करने हॉस्पिटल डायरेक्टर के बेटे डॉ. उज्ज्वल गुप्ता ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डॉ. उज्ज्वल ने करीब 6 राउंड फायरिंग की। इससे भीड़ हॉस्पिटल डायरेक्टर के घर और अस्पताल के सामने से भाग खड़ी हुई। सूचना मिलने पर पहुंची गोविंदपुरा पुलिस ने सड़क के दूसरी ओर खड़े उपद्रवियों को खदेड़ा। इधर, शनिवार को परिजन ने सिटी हॉस्पिटल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। इसके बाद ज्ञापन सौंपा। परिजन ने पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म किया और बॉडी लेकर नरसिंहगढ़ रवाना हो गए। वे अस्पताल सील करने की मांग कर रहे थे।
गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि अन्ना नगर निवासी 20 वर्षीय राकेश की बाइक को टक्कर मारने वाली कार को नाबालिग चला रहा था। उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद नाबालिग और उसके साथी घटनास्थल से गाड़ी लेकर नहीं भागे हैं। हिट एंड रन का केस की धारा उस स्थिति में लगाई जा सकती थी जब आरोपी गाड़ी लेकर भाग गया होता। नाबालिग साकेत नगर का रहने वाला है और 11वीं क्लास का स्टूडेंट है। घटना के बाद उसका ब्लड सैंपल लिया गया है। ताकि मेडिकल जांच में हादसे के वक्त युवक के नशे में होने या नहीं होने की पुष्टि हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत