भोपाल: बीसीए फाइनल ईयर के छात्र ने किया सुसाइड, जन्मदिन पर मां की साड़ी से फंदा बनाकर लटका

 


भोपाल, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल में बीसीए फायनल ईयर के छात्र ने बुधवार रात सुसाइड कर लिया।छात्र घर के कमरे में मां की साड़ी से फंदा बनाकर लटक गया। उसने अपने जन्मदिन के दिन ही आत्मघाती कदम उठाया। घटना के समय वह घर पर अकेला था। मृतक ने आखिरी बार अपनी मां काे फाेन लगाकर दूर जाने की बात कही थी। गुरुवार दाेपहर काे शव का पाेस्टमार्टम करने के बाद परिजनाें काे साैंप दिया गया। पुलिस को सुशील के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने उसका मोबाइल कब्जे में ले लिया है। जिसकी अब जांच की जाएगी।

जानकारी के अनुसार सुशील चौरसिया (23) पुत्र रामस्वरूप चौरसिया वल्लभ नगर में रहता था और एक प्राइवेट कॉलेज से बीसीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था। बुधवार काे सुशील का जन्मदिन था। रात के समय दोस्तों ने उसके लिए पार्टी रखी थी। दोस्त इसकी तैयारी में थे, लेकिन उससे पहले उसने आत्महत्या कर ली। मृतक माता पिता रातीबड़ में नया मकान बनवा रहे है। दोनों बुधवार सुबह से वहां चले गए थे। उसके दोनों बड़े भाई अपने-अपने काम पर चले गए थे। युवक घर में अकेला था। शाम के समय उसने मां को कॉल कर कहा कि मैं बहुत दूर रहा हूं। अपना ध्यान रखना, मां ने उसे समझाइश दी। जब मां और पिता घर लौटे तो बेटे के शव को फंदे पर लटका हुआ देखा। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा।

गुरुवार को पीएम के बाद बॉडी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे