भोपाल : अभिकरण मातृछाया सेवा भारती के चार वर्षीय बालक को दत्तक ग्रहण में दिया गया

 

भोपाल में अब तक 22 दत्तक ग्रहण आदेश जारी किये जा चुके

भोपाल, 14 मई (हि.स.)। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट साउथ हर्षल पंचोली ने मंगलवार को अमरिकी मूल के नागरिक दम्पति को जिला भोपाल में स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण मातृछाया सेवा भारती के 4 वर्षीय बालक को दत्तक ग्रहण में दिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट पंचोली द्वारा दत्तक माता-पिता से चर्चा की गई एवं उनके बारे में आवश्यक जानकरी प्राप्त की।

उल्लेखनीय है कि 25 सितम्बर 2022 को दत्तक ग्रहण विनियम 2022 के लागु होने के पश्चात् भारत शासन द्वारा दत्तक ग्रहण प्रक्रिया को आसन बनाते हुए दत्तक ग्रहण आदेश कलेक्टर अथवा अपर कलेक्टर के द्वारा प्रदाय किया जाता है, विनियम के लागु होने के पश्चात् जिले भोपाल में अब तक 22 दत्तक ग्रहण आदेश जारी किये जा चुके । जिसमे 8 आदेश अन्तराष्ट्रीय दत्तक ग्रहण आदेश एवं 14 राष्ट्रीय आदेश दिए गए।

बैठक में सहायक संचालक एवं संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास, समाजिक कार्यकर्त्ता विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण एवं आफा की सदस्य उपस्थति रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश