नरसिंहपुरः मंत्री उदय प्रताप सिंह ने ग्राम मेहदा में किया पहुँच मार्ग का भूमिपूजन

 


- मार्ग बन जाने से होगी ग्रामवासियों को राहत

नरसिहंपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह रविवार को भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेंहदा में 294.13 लाख रुपये लागत के डोभी- मेंहदा पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम में मंत्री सिंह ने डोभी- गुटौरी मार्ग नाले के पास तिराहे से खुमेरखेड़ा पहुंच मार्ग निर्माण हेतु 1.25 करोड़ रुपए एवं ग्राम डोभी में पब्लिक स्कूल के सामने खेल मैदान में मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु 25 लाख रुपए की स्वीकृति की घोषणा की। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पहुँच मार्ग बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी। आज ग्रामीणों को इस सौग़ात के लिए बधाई।

इस अवसर विधायक विश्वनाथ पटेल ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने कहा कि इस रोड के बन जाने से आम जनता को बारहमासी आवागमन में काफ़ी सहूलियत होगी ।प्रदेश सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए संकल्पित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश