भोपालः मंत्री परमार ने पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद संस्थान के फार्मेसी भवन का किया भूमिपूजन
- परमार ने संस्थान स्थित पंचकर्म सुपर स्पेशियलिटी एवं वैलनेस केंद्र में सीटी स्कैन यूनिट का लोकार्पण भी किया
भोपाल, 24 जनवरी (हि.स.)। उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने बुधवार को पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद संस्थान, भोपाल स्थित पंचकर्म सुपर स्पेशियलिटी एवं वैलनेस केंद्र में सीटी स्कैन यूनिट का पूर्ण विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर लोकार्पण किया। मंत्री परमार ने पंचकर्म सुपर स्पेशियलिटी एवं वैलनेस केंद्र में जनकल्याण के लिए दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन भी किया।
आयुष मंत्री परमार ने पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद संस्थान के परिसर में बनने वाले फार्मेसी भवन का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन एवं शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर विधायक भोपाल (दक्षिण-पश्चिम) भगवान दास सबनानी, आयुष आयुक्त सोनाली पोंक्षे वायंगणकर एवं संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ उमेश शुक्ला सहित संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश