भोपाल: भेल प्रशासन ने बरखेड़ा से अवैध कनेक्शन काटे, तार किया जब्त
Jun 26, 2024, 21:16 IST
भोपाल, 26 जून (हि.स.)। बीएचईएल टाउनशिप के बरखेड़ा क्षेत्र के ई- सेक्टर में बुधवार को भेल प्रशासन ने अवैध रूप से बिजली के तारों को मेन लाइन से हुक से कनेक्शन लेकर बिजली का अवैध रूप से उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की।
अवैध तारों को ईएमटी और टीएडी इविक्शन टीम के संयुक्त अभियान में काटने की कार्रवाई की गई। यह अवैध तार पदनाभ नगर झुग्गी और मोची मोहल्ला में थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ केके/राजू/मुकेश