लोकसभा चुनावः ग्वालियर से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह विजयी

 




ग्वालियर, 04 जून (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के मतों की गिनती की गई। मतगणना पूर्ण होने के बाद कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान द्वारा चुनाव परिणाम घोषित किया गया। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह विजयी घोषित किए गए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रवीण पाठक को 70 हजार 210 मतों से पराजित किया।

भारत सिंह कुशवाह को 6 लाख 71 हजार 535 मत और श्री प्रवीण पाठक को 6 लाख एक हजार 325 मत प्राप्त हुए। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान ने विजयी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह को प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर प्रेक्षकगण चन्द्र सिंह इमलाल, कृष्णा आदित्य एवं आईके चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार व अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार एवं जिले के सभी एआरओ भी मौजूद थे।

पूरी पारदर्शिता के साथ खुले स्ट्रांग रूम

मतगणना दिवस को एमएलबी कॉलेज में प्रात:काल लगभग 6.30 बजे सभी विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम पूरी पारदर्शिता के साथ खोले गए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगण, प्रत्याशी और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले गए।

कलेक्टर ने जताया आभार

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने सुव्यवस्थित ढंग से मतगणना सम्पन्न होने पर मतगणना में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों, पुलिस बल, प्रत्याशी व उनके अभिकर्ताओं, मीडिया प्रतिनिधियों तथा जिलेवासियों के प्रति आभार जताया है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने भी सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश