बैतूलः बरेठा घाट पर ट्राले ने चार वाहनों को मारी टक्कर, एएसआई की पत्नी की मौत

 


बैतूल, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल भोपाल नेशनल हाईवे पर स्थित बरेठा घाट पर रविवार शाम को तेज रफ्तार ट्राले ने एक के बाद एक चार गाड़ियों को टक्कर मारी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों कारें एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गईं, जबकि बाइक उनके नीचे दब गई। इस हादसे में बाइक सवार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) बुरी तरह घायल हो गए, जबकि उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत गई। हादसे के बाद हाईवे पर करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा।

पुलिस के मुताबिक, बरेठा घाट पर एक कंटेनर चढ़ाई से नीचे आ रहा था। उसे साइड देने के लिए घाट चढ़ने वाले लोगों ने अपने वाहन किनारे लगा लिए। इसी दौरान पीछे से ट्राले ने तीन कारों और एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे की शिकार बाइक पर एएसआई चिमनलाल भलावी और उनकी पत्नी सुनीता सवार थे। गाड़ी के नीचे आने से सुनीता की मौत हो गई। चिमनलाल भलावी विदिशा जिला विशेष शाखा में तैनात हैं। बीते छह माह से बैतूल में अटैच्ड हैं। परिवार समेत पुलिस लाइन में रहते हैं।

थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने बताया कि कारों में सवार घायलों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। वे अपने साधनों से निजी अस्पताल चले गए। जिला अस्पताल, पाढर हॉस्पिटल और शाहपुर सीएचसी में कोई घायल नहीं पहुंचा है। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर