विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाएंगे योजनाओं का लाभः विधायक राठौर
- विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ शुभारंभ
ग्वालियर, 16 दिसंबर (हि.स.)। यह एक बहुत बडा अवसर है, जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर हम स्वयं जरूरतमंद, गरीब, शोषित एवं पीड़ित लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। यह योजना केवल शासकीय अधिकारियों की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है। हम सभी को आज संकल्प लेना है कि शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे। इसके लिए हम लगातार कार्य करेंगे और हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार गरीबों और समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए चिंता कर रहे हैं।
यह विचार भितरवार विधायक मोहन सिंह राठौर ने शनिवार को बाल भवन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश में वर्चुअली विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं हितग्राही मूलक शिविर का शुभारंभ किया गया, जिसका सीधा प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर बीज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, भाजपा ग्वालियर ग्रामीण के अध्यक्ष कौशल शर्मा, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार, पार्षद रेखा त्रिपाठी, ममता शर्मा, अपर्णा पाटिल, अनीता रत्नाकर, अंजना हरीबाबू शिवहरे, विवेक त्रिपाठी, ब्रजेश श्रीवास, महेन्द्र आर्य, भगवान सिंह कुशवाह, मनोज यादव, देवेन्द्र राठौर, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री विनोद शर्मा, विनय जैन, सुघर सिंह पवैया, राजू पलैया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बीज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए अनेक योजनाएं बनाई गई हैं। इनका लाभ सभी वर्गों तक पहुंचे इसके लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। हम सभी को इसमें सक्रियता से सहभागिता करना चाहिए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव एवं विजय राज द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली जा रही है। इस योजना का उद्देश्य शासन की योजना का लाभ हर पात्र हितग्राही को मिले इसके लिए सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा योजना का लाभ प्रत्येक गली मोहल्ले में जाकर दिया जाएगा।
अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को किया रवाना
विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए केन्द्र सरकार द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए रथों को अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ शहर के सभी वार्डों, गली मोहल्लों में पहुंचकर आम नागरिकों को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे एवं नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिलाएगें। विशेष रूप से तैयार किए गए रथों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आमजन को संबोधित करेंगे। इसमें क्यूआर कोड के माध्यम से आम नागरिक क्विज प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। वेब कैमरे के माध्यम से आम नागरिक अपने अनुभव साझा कर सकते हैं एवं सेल्फी के माध्यम से आमजन विकसित भारत संकल्प यात्रा ब्रांड एंबेसडर बन सकते हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई। जिसमें गूंज रेडियो के निर्देशन में विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
इन योजनाओं का दिया गया लाभ
भारत विकसित संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर पीएम स्व निधि, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि जन योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना एवं खेलो इंडिया के तहत हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया गया।
इन स्थानों पर आयोजित होंगे कैम्प
भारत विकसित संकल्प यात्रा के द्वारा आज इन स्थानों पर कैंप आयोजित किए जाएगें। जिसमें दिनांक 17 दिसम्बर 2023 को वार्ड 1,4 व 5 के लिए मोतीझील ग्वालियर एवं सेंट थॉमस स्कूल चन्द्र नगर, दिनांक 18 दिसम्बर 2023 को वार्ड 6, 9 व 10 के लिए बम भोले की बगिया एवं कैथ वाली बगिया में कैंप आयोजित किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश