सीहोरः विकसित भारत संकल्प यात्राः हितग्राहियों को मिल रहा विभिन्न योजनाओं का लाभ
सीहोर, 20 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश के साथ ही जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अनेक विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर हितग्राहियों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और योजनाओं से छूटे हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। साथ ही ग्राम पंचायतों में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है।
बुधवार को आष्टा की ग्राम पंचायत बड़खोला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता तथा एसडीएम आनन्द सिंह राजावत शामिल हुए और हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के साथ ही पाँच राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा जा रही है। यात्रा के दौरान ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में शासन की विभिन्न योजनाओं से छूटे हुए हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है।
सीईओ तिवारी ने कहा कि सभी ग्रामवासी इस यात्रा में आकर योजनाओं की जानकारी ले और अपने साथ-साथ अन्य नागरिको, जो योजनाओं का लाभ पाने से अभी तक वंचित हो, उन्हें यात्रा के दौरान योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के तहत महिलाओं से गैस कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य शिविर लगाकर हितग्राहियों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। आधार कार्ड अपग्रेड के लिए कैम्प लगाया जा रहा है। पशुपालकों तथा मछुआरों के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए जा रहे है, जन धन जीवन ज्योति योजना के आवेदन, कृषि विभाग द्वारा केसीसी उन्नत कृषि यंत्र, पीएचई विभाग नल जल योजना,राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की प्रतिज्ञा दिलाते हुए कहा कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश