राजगढ़ः पुराने विवाद पर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, चार पर केस दर्ज
राजगढ़, 20 अप्रैल (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दिलवारा गांव के युवक के साथ दो महिला सहित चार लोगों के द्वारा लात-घूसों से बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसमें युवक को गंभीर चोटें लगी, जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शनिवार को दो महिला सहित चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम दिलवारा निवासी मोरसिंह (40)पुत्र रघुनाथ तंवर ने बताया कि शुक्रवार की रात पुराने बसस्टेण्ड पर पुराने विवाद को लेकर भाई रामबाबू के साथ दो महिला सहित चार लोगों ने लात-घूसों से बेरहमी से मारपीट की, जिससे युवक के मुंह,हाथ-पैर में गंभीर चोटें लगी, जिसका जिला चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है। बताया गया है कि युवक शादी का सामान खरीदने राजगढ़ पहुंचा,जहां मारपीट की गई साथ ही मारपीट करने वाले लोग उसके सोने के गहने और नकदी छीन ले गए। पुलिस ने मामले में बबलू तंवर निवासी नयागांव, गीताबाई निवासी राजगढ़, मोरमबाई सहित एक अन्य के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश