इंदौरः पार्किंग की जगह का व्यावसायिक उपयोग पर सात भवनों की बेसमेंट को किया गया सील
इंदौर, 26 सितंबर (हि.स.)। इंदौर में यातायात को सुगम बनाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह तथा नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशन में लगातार प्रभावी और परिणाममूलक कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत बेसमेंट के पार्किंग का व्यावसायिक उपयोग करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में गुरुवार को सात भवनों के बेसमेंट को सील करने की कार्यवाही की गई।
बताया गया है कि बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अन्य व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था। जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अमले द्वारा इंदौर टावर रीगल चौराहा, नारायणा इंस्टिट्यूट साउथ तुकोगंज, प्री आयुर्वेदिक स्पा शाम टावर आरएनटी मार्ग, ब्रिटिश सेंटर ऑफ स्पोकन इंग्लिस प्रेम प्लाजा भंवरकुंआ, मालवा टावर भंवरकुंआ, शांति हाउस पीआर कॉसमॉस बैंक और आई इंदौर सेंटर मोदी टावर को सील करने की कार्यवाही की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर