शुजालपुर: ब्राइट स्टार स्कूल में मना बसंत पंचमी उत्सव

 


शुजालपुर, 14 फ़रवरी (हि.स.)। मां सरस्वती के प्राकटय दिवस बसंत पंचमी के अवसर पर ब्राइट स्टार विद्यालय में मां सरस्वती का पूजा अर्चन विधिवत रूप से विद्यालय परिवार द्वारा किया गया इस दौरान मंत्र उच्चार के साथ विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की आराधना के साथ विशेष प्रकार से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजन का यह बसंत पर्व सनातन संस्कृति का विशेष दिन भी है, जहां पर मां सरस्वती आराधना के लिए भी विशेष माना जाता है। नगर के

ब्राइट स्टार हायर सेकेण्डरी स्कूल अकोदिया में सभी बच्चो और स्टाफ मेंबर्स द्वारा मां सरस्वती जी की पूजन सानंद संपन्न हुई जिसमे संस्था अध्यक्ष नरेंद्र जी मेहता, प्राचार्या श्रीमति ममता मेहता, संस्था प्रमुख नैनिश मेहता उपस्थित रहे, संस्था में फिजिक्स फैकल्टी विनोद तिवारी निवासी गोलाना द्वारा मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती का आव्हान हुआ एवं पूरे विधि विधान के साथ पूजन संपन्न हुई तत्पश्चात सभी स्टाफ मेंबर्स और बच्चो द्वारा सामूहिक आरती की गई ।

विद्यालय में रांगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमे छोटे-छोटे बच्चो द्वारा सुंदर रांगोली बनाई, इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष नरेंद्र मेहता जी बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चो के लिए इस तरह की गतिविधि के माध्यम से ही हम उनके अंदर छुपे हुए कौशल को और निहार सकते है ।

हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल विश्वकर्मा