बड़वानीः निशुल्क नेत्र शिविर में 170 मरीजों का हुआ परीक्षण

 


बड़वानी, 26 जून (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेखा जमरे और सिविल सर्जन डॉ अनिता सिंगारे के मार्गदर्शन में लायंस क्लब बड़वानी सिटी एवं ज़िला चिकित्सालय बड़वानी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़वानी ओर आसपास के जिलों से लगभग 170 नेत्र मरीज अपना इलाज कराने आए। नेत्र विशेषज्ञ डॉ आशीष सेन और नेत्र सहायक रविंद्र टेकाम, नेत्र सहायक अनिल राठौड़, भावसार तथा आयुष डॉक्टर्स की टीम ने मरीजों का परिक्षण किया।

लायन सुधीर कुमार पांडे ने बताया कि इस शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 25 बच्चे भी जिले भर से आए, जिनमें जन्मजात विभिन्न नेत्र संबंधित बीमारी थी। उन बच्चों में से 12 बच्चों को भी इलाज के लिए इंदौर चोइथराम नेत्रालय भेजा गया है।

नेत्र शिविर संयोजक लायन महेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चोइथराम नेत्र चिकित्सालय इंदौर भेजा गया है। इन 20 मरीजों को निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। साथ ही नेत्र शिविर में आए 12 बच्चों का भी निःशुल्क इलाज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत किया जाएगा। कुछ बच्चों में भी मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए तथा नेत्र की अन्य बीमारी भी होने से इलाज हेतु भेजा गया है। भेजे गए सबसे छोटा बच्चा 14 माह का और 16 वर्ष तक के बच्चे भेजे गए हैं। 13 बच्चों के पेपर्स पूरे नहीं होने से इंदौर नहीं भेजे जा सके है। उन बच्चों को अगले महीने लगने वाले शिविर में बुलाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश