जबलपुर: कटंगी में फिर से जानवरों के अवशेष मिलने पर बजरंग दल पहुंचा थाने
जबलपुर, 26 जून (हि.स)। कटंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ही पहाड़ी इलाके में बड़ी संख्या में पालतू जानवरों के अवशेष मिले हैं। इन अवशेषों में कुछ अवशेष पुराने एवं कुछ हाल ही के दिनों के प्रतीत हो रहे हैं। बुधवार को सुबह घूमने गए पहाड़ी क्षेत्र में गए लोगों ने इसकी जानकारी दी और इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से इसकी शिकायत की।
दरअसल, बीते दिनों जबलपुर के कटंगी थाना क्षेत्र में हुए मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जबलपुर के लगभग तीन थानों के बल मौके पर पहुंचा और पुलिस ने बताया कि वेटरनरी के डॉक्टर के द्वारा इन अवशेषों का परीक्षण किया गया है एवं अब जांच आने के बाद यह पता लगाया जा सकेगा कि यह अवशेष कितने पुराने हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच में दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दे रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक/मुकेश