भोपाल में 'बाबरी मस्जिद' की नींव का विरोध, हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, बैनर जब्त

 


भोपाल, 9 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में 'बाबरी मस्जिद' की नींव रखे जाने के विरोध में राजधानी भोपाल में तीखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। मंगलवार को हिंदू संगठन 'हिंदू उत्सव समिति' और संस्कृति बचाओ मंच के बैनत तले विरोध प्रदर्शन करते हुए भोपाल में एक सार्वजनिक शौचालय का नाम 'बाबर' के नाम पर रखने की कोशिश की, जिसके कारण क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बन गई।

श्री हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच के बैनर तले हिंदू संगठनों ने भाेपाल के 2 नंबर स्टॉप पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि भारत में किसी भी धार्मिक स्थल के निर्माण पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उसका नाम देश के सम्मान और विरासत से जुड़ा होना चाहिए। तिवारी ने मांग की, अगर मस्जिद बनानी ही है, तो उसका नाम देश के सम्मानित सपूतों जैसे अब्दुल कलाम या अशफाकउल्ला के नाम पर रखा जाए। एक विदेशी आक्रांता बाबर के नाम पर मस्जिद का निर्माण और उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पश्चिम बंगाल सरकार बाबरी मस्जिद के नाम पर नींव रखने का काम आगे बढ़ाती है तो पूरे देश में हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आएंगे। इस दाैरान यहां स्थित सार्वजनिक शौचालय का नाम बाबर के नाम पर रखने की कोशिश की। इस दौरान हिंदू संगठन के लोग 'बाबर सुलभ शौचालय' का बैनर लेकर आए थे, लेकिन जैसे ही वो सार्वजनिक शौचालय की ओर बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। मौके पर क्विक रिस्पांस फोर्स के 40 से ज्यादा जवान और 25–30 पुलिसकर्मी तैनात रहे। इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हुई, लेकिन पुलिस ने बाबर वाले दोनों बैनर कब्जे में ले लिए जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर बनने वाली मस्जिद की नींव रखी है। इसके चलते उन्हें टीएमसी से भी निकाला जा चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे