मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव को भेंट किया हॉर्टिकल्चर और फूड प्रोसेसिंग का पुरस्कार

 


भोपाल, 23 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मंगलवार को हुई मंत्री परिषद की बैठक से पहले, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने प्रदेश को हॉर्टिकल्चर और फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्राप्त प्रथम पुरस्कार भेंट किया। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे एग्री एंड हॉर्टि एक्सपो में मंत्री कुशवाहा को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया था।

दरअसल, प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय एग्री एंड हॉर्टी एक्सपो में गत दिवस मध्यप्रदेश को हॉर्टिकल्चर, फूड प्रोसेसिंग में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम पुरुस्कार प्रदान किया गया है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने सोमवार को प्रगति मैदान में लगे मध्यप्रदेश पवेलियन का अवलोकन किया। उन्होंने एक्सपो में भाग लेने वाले प्रदेश की हॉर्टिकल्चर और खाद प्रोसेसिंग में कार्य करने वाले उत्कृष्ट उद्यमियों से विस्तृत चर्चा की और राज्य सरकार की ओर से पुरस्कृत भी किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / उम्मेद सिंह रावत