बालाघाट: स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, 12 से ज्यादा बच्चे घायल
बालाघाट, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिले में शुक्रवार दोपहर एक निजी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में करीब 12 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। हालांकि बच्चों को मामूली चोट आई है, जिन्हें अभिभावक अपने साथ घर ले गए है। हादसे में ऑटो चालक लोहारा निवासी राजकुमार घायल हो गया है। हादसा गोंगलई मंडी के पास हुआ।
जानकारी अनुसार विवा चिल्ड्रन स्कूल के बच्चों को लेकर ऑटो जा रहा था। इस दौरान गोंगलई मंडी के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में छात्र ऋषभ ठाकरे, मोक्ष कटरे, शिवम कटरे, लक्ष्य कटरे, आन्या ठाकरे, अंशु ठाकरे, दिशू ठाकरे, चिंकी उपवंशी घायल हो गए। ऑटो ड्राइवर राजकुमार को ज्यादा चोट लगी है। छात्र दशरथ ठाकरे ने बताया कि स्कूल के पास से एक बिल्ली ऑटो में रखी थी। गोंगलई मंडी के पास बिल्ली अचानक ऑटो में से कूद गई। इसके कारण ऑटो अनियंत्रित हो गया और ये हादसा हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश