विधानसभा परिसर से चंदन के पेड़ चोरी करने का प्रयास, कांग्रेस ने सरकार को घेरा
भोपाल, 4 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के बीच विधानसभा परिसर से चंदन के पेड़ों की चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है। अज्ञात चोर रात के अंधेरे में पेड़ काटने में तो सफल हो गए, लेकिन भारी होने की वजह से उसे उठाकर ले नहीं जा सके। सुबह सुरक्षाकर्मियों को पेड़ कटा हुआ मिला, जिसे तुरंत कब्जे में ले लिया गया। इस वारदात ने विधानसभा की सुरक्षा पर सवाल उठा दिए हैं क्योंकि इन दिनों शीतकालीन सत्र चल रहा है और विधानसभा के आसपास हाई लेवल सिक्योरिटी है। मामला सामने आते ही विपक्षी कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला।
दरअसल शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को सुबह जब अधिकारी-कर्मचारी विधानसभा पहुंचे तो पार्किंग में लगे चंदन के पेड़ों में से एक पेड़ पूरी तरह कटा मिला। परिसर में लगे दो और चंदन के पेड़ों पर भी आरी चलाने के निशान मिले हैं। इन पेड़ों को गंभीर नुकसान हुआ है। मामले की शिकायत मिलने के बाद एमपी नगर पुलिस मौके पर पहुँची और पंचनामा तैयार किया। पुलिस ने पेड़ों की स्थिति का निरीक्षण किया और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की। इसके बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा सके। सुरक्षा कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
मामला सामने आने के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और आर.के. दोगने ने कहा- “यह प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत है, जहाँ मुख्यमंत्री से लेकर सारे मंत्री-विधायक और भारी पुलिस बल मौजूद रहता है। यहाँ चंदन का पेड़ कट जाए और कोई पता न चले, यह बहुत गंभीर मामला है। इससे कानून-व्यवस्था पर सवाल उठता है। कैमरे लगे हैं, फिर भी चोर नहीं पकड़े जा रहे। विधानसभा की सुरक्षा ही नहीं हो सकती तो आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी? अगर यहाँ आतंकवादी घुस जाएं तो सरकार क्या करेगी?”
वहीं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि “जो भी उचित कार्रवाई होगी, सरकार करेगी। इस मामले में निर्णय लेकर सख्त एक्शन लिया जाएगा।” पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। एसीपी मनीष भारद्वाज ने बताया – “विधानसभा सचिवालय से सूचना मिली थी। हमने विशेष टीम गठित कर दी है। सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अंदर के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।” घटना की गंभीरता को देखते हुए हाई लेवल पर जांच के आदेश दिए गए हैं।
मामले काे लेकर एसीपी मनीष भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा से चंदन का पेड़ चोरी होने की सूचना मिली थी। जांच की जा रही है। हमने टीम गठित की है। आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं। परिसर में अंदर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे