उज्जैनः जीएसटी विभाग ने की व्यापारी की लाखों की संपत्ति अटैच

 


उज्जैन, 23 नवंबर (हि.स.)। जीएसटी विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर के एक व्यापारी की लाखों रुपये कीमत की संपत्ति अटैच की है। व्यापारी पिछले काफी समय से विभाग को सर्विस टैक्स जमा नहीं कर रहा था। नोटिस देने के बाद भी कोई जवाब नहीं आने पर उक्त कार्रवाई की गई है।

जीएसटी अधीक्षक राधा मोहन विश्वकर्मा ने बताया कि ओम एंटरप्राइजेज के संचालक योगेश गोविंदानी पर विभाग का 68 लाख 47 हजार 965 रुपये का सर्विस टैक्स और एरियर काफी समय से बकाया चल रहा था। कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी योगेश कोई जवाब नहीं दे रहा था। इसके बाद जीएसटी की टीम ने जूना सोमवारिया स्थित व्यापारी की दुकानों को अटैच किया है।

जीएसटी अधिकारी विश्वकर्मा ने बताया कि कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी व्यापारी द्वारा टैक्स और एरियर जमा नहीं किया गया था, जिसके चलते उक्त कार्रवाई की गई है। जूना सोमवारिया स्थित निर्माणाधीन दुकानों पर कार्रवाई की गई है। समय रहते अगर व्यापारी टैक्स जमा नहीं करता है तो उक्त संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश