मप्र विधानसभा के पुस्तकालय का उपयोग पत्रकारिता में हो इस पर ध्यान देने की जरूरतः तोमर
- स्टेट प्रेस क्लब के अध्ययन दल ने विधानसभा का भ्रमण कर अध्यक्ष तोमर से की सौजन्य भेंट
भोपाल, 13 फरवरी (हि.स.)। स्टेट प्रेस क्लब इंदौर के एक अध्ययन दल ने मंगलवार को मध्यप्रदेश विधानसभा का भ्रमण किया एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से सौजन्य भेंट की। दल के सदस्यों ने विधानसभा की कार्यवाही, सदन संचालन की प्रक्रिया एवं विधानसभा सचिवालय के कामकाज को बारीकी से समझा। प्रतिनिधि मंडल अपने दो दिनी अध्ययन दौरे पर भोपाल पहुंचा है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि अध्ययन दल ने अपने दौरे में मध्यप्रदेश विधानसभा को भी सम्मिलित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के दूसरे जिलों के पत्रकार संगठनों को इस तरह के अध्ययन दौरे बनाकर विधानसभा का भ्रमण अवश्य करना चाहिए, ताकि वे संसदीय प्रक्रिया एवं नियमों को समझ सकें।
तोमर ने इस अवसर पर जोर देकर कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा का पुस्तकालय बहुत ही समृद्ध एवं पुराना है। इस पुस्तकालय का उपयोग पत्रकारिता के क्षेत्र में भी किया जाए, इस दिशा में हम सभी को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारिता की अहम भूमिका है। यह जनसरोकार से जुड़े विषयों एवं समस्याओं को सामने लाने का काम करता है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के दौर में भी समाचार पत्रों की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका बनी हुई है।
तोमर ने कहा कि विधानसभा में होने वाली सार्थक चर्चा एवं विकास और जनकल्याण के लिए महत्वपूर्ण निर्णयों को पत्रकारों को अपने समाचारों में अवश्य शामिल करना चाहिए। अध्ययन दल में स्टेट प्रेस क्लब इंदौर के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, रचना जौहरी, कृष्णकांत रोकड़े, सुदेश गुप्ता, गौरव चतुर्वेदी, आकाश चौकसे एवं अन्य पत्रकारगण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा