अशोकनगर: पिटने वाला एएसआई निलंबित, युवक पर प्रकरण दर्ज

 


अशोकनगर,29 फरवरी (हि.स.)। पुलिस की छवि को शर्मनाक करने वाले एक वायरल वीडियो के मामले में अशोकनगर एवं गुना पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की है। इस मामले में एक एएसआई को निलंबित कर दिया गया है, वहीं एक युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

एक एएसआई की एक युवक द्वारा पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो को लेकर अशोकनगर और गुना पुलिस हरकत में आ गई है। गुना पुलिस में पदस्थ एएसआई को गुना एसपी के द्वारा निलंबित कर दिया गया है, वहीं अशोकनगर सिटी कोतवाली में एएसआई के साथ मारपीट करने वाले युवक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

गुना पुलिस में एएसआई के पद पर पदस्थ सूरज पटेल के साथ अशोकनगर के रामपुरा मोहल्ला के पास एक युवक द्वारा मारपीट करने का वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ था। उक्त वीडियो की जानकारी अशोकनगर पुलिस को लगने पर आरोपित अलताफ खान निवासी बोहरे कालोनी, अशोकनगर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं जानकारी में बताया गया कि एएसआई सूरज पटेल का आचरण संदिग्ध पाये जाने पर गुना एसपी द्वारा उसके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई। अभी तक यह बात सामने नहीं आ सकी है कि एएसआई के साथ युवक किस कारण से मारपीट कर रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार